10th के बाद क्या करे

10 ke bad padhai
10 ke bad ki padhai

10th के बाद क्या करे ,जब मै 10th क्लास पास होने के बाद मुझे अपने करियर के फैसला करने के समय आया तो मुझे भी कुछ समझ में नहीं आ रहा था की 10th के बाद क्या करे उस समय 10 th के बाद के पढाई के बारे ज्यादा जानकारी नहीं था लेकिन थैंक्स to My Papa जो एक शिक्षक है ने मुझे इन सभी कोर्स के बारे में जानकारिय दी की आप 10th के बाद क्या करे ,जिसे मै आप लोगो के साथ शेयर कर रहा हु| 10th के बाद आप निम्न कोर्स में प्रवेश  कर आप अपनी  पढाई आगे कर सकते है

10th के बाद होने वाले traditional course में प्रवेश

औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र प्रवेश

polytechnic collage में प्रवेश

10th ke bad padhai वाले traditional course

अगर आप हायर सेकेंडरी स्कूल में पढते है तो आप को उसी स्कूल में 11 वी में प्रवेश कर परम्परागत कोर्स में प्रवेश के निम्न ग्रुप संकाय  (1) विज्ञानं (2) कॉमर्स(3) आर्ट विषय का चयन कर अपना आगे की पढाई कर सकते है|

लेकिन दोस्त इन विषयो का चुनाव से पहले हमे समझाना होगा की ये विषय आपके रूचि या आपके सपने से मेल खाता है की नहीं| तो आइये इस विषय के बारे में जाने की कौन कौन सी विषयो को पढ़ने से आगे भविष्य में हमारे लिए क्या संभावनाये है या कहे हम किस प्रकार का कार्य कर सकते है|

10 वी तक की पढाई जैसा की आप जानते है सभी के लिए compulsory विषय पढ़ते है लेकिन 11 वी में प्रवेश के समय आपको अपने पसंद के विषय ग्रुप को चुनना पड़ता है जिसका वर्णन ऊपर मै कर चूका हु अब इन ग्रुप संकाय के बारे में अध्धयन कर समझाते है की कौन सी विषय समूह में कौन कौन से विषयो की पढाई होती है|

 विज्ञान संकाय

11 वी में प्रवेश के लिए जिस ग्रुप अथवा संकाय की सबसे ज्यादा मांग रहती है वह विज्ञान संकाय है और यह संकाय भी दो ग्रुप में बटा हुआ है|

1.गणित संकाय (Maths Group)

2.जीव विज्ञान ( Boilogy Group)

गणित संकाय में आप जिन विषयो को पढ़गे वे इसप्रकार है|

1.हिंदी स्पेशल

2.इंग्लिश सामान्य

3.गणित

4.भौतिक विज्ञान

5.रसायनिक शास्त्र

अब थोड़ी जानकारी ये प्राप्त कर लेते है की इन विषयो में वे कौन कौन से टॉपिक अथवा बिन्दुओ के बारे में अध्यन करते है|

गणित:-

 

Sets

Relation and function

Trigonometric Function

Complex Number & quadratic Equation

Linear Inequalities

Binomial Theorem

Straight line

Probability

Statistics

भौतिक विज्ञान :-

Physical word

Units and measurement

Motion in a straight line

Motion in plane

Law of motion

Work, Energy & Power

Mechanical properties of fluid

Mechanical properties of solid

Thermal properties of matter

Thermodynamics

Kinetic theory Waves

रसायनिक शास्त्र

Some basic concepts of chemistry

Structure of atom

Classification of elements and periodicity in properties

Chemical bonding and molecular structure

States of matter

Thermodynamics

जीव विज्ञान संकाय में आप जिन विषयो को पढ़गे वे इसप्रकार है|

1.हिंदी स्पेशल

2.इंग्लिश सामान्य

3.जीव विज्ञान

4.भौतिकी शास्त्र

5.रसायनिक शास्त्र

जैसा क हमने देखा की विज्ञान समूह को दो भागो में बटा गया है तथा इन संकायों में केवल एक विषय का अंतर दिख रहा है की मैथ्स ग्रुप वाले गणित पढ़ते है जबकि जीव विज्ञान समूह वाले गणित के बजाये जीव विज्ञान पढते है बाकि बिषय दोनों में सामान है और दोस्तों इस एक विषय के कारण इन दोनों समूह वाले अलग अलग क्षेत्र में अपने collage की पढाई करते है|

गणित ग्रुप वाले इंजीनियरिंग collage में प्रवेश के लिए पात्र होते है जबकि जीव विज्ञान वाले स्टूडेंट डॉक्टर की पढाई हेतु पात्र होते है इस प्रकार आप 11 th में ही विषय का चुनाव आप के carrier में आगे बढ़ने के लिए पहला कदम रखते है इसलिए 11 th में विषय का चुनाव बहुत ही सोच विचार कर करना चाहिए| आप मैथ्स ग्रुप की पढाई कर डॉक्टर की पढाई वाली कोर्स तथा जीव विज्ञान पढ़ कर इंजीनियरिंग की पढाई नहीं कर सकते लेकिन कुछ विद्याथी दोनों ग्रुप लेकर भी पढाई करते है| ताकि वे इंजीनियरिंग और डॉक्टर की पढाई के लिए पात्र हो सके| विज्ञान समूह के बाद दुसरे नम्बर पर जो ग्रुप आता है वह कॉमर्स ग्रुप है जिसमे विद्यार्थी अपने भविष्य बनाना चाहते है|

कॉमर्स ग्रुप संकाय में पढ़े जाने वाली विषय :-

एकाउंटेंसी(Accountancy)

इकोनॉमिक्स(Economics)

बिज़नेस स्टडीज(Business studies)

स्टेटिस्टिक्स (Statistics)

फ्रेंड्स आप इन विषयो की पढाई कर बैंक तथा किसी फिनासिअल डिपार्टमेंट में जॉब कर सकते है| मुख्य रूप से रुपीये पैसे से संबंधित कार्य कामर्स ग्रुप वाले लोग ही कार्य करते है| आप ने देखा होगा की किसी कंपनी के रुपये पैसे से लेनदेन से सम्बन्धी सभी कार्य यही लोग करते है अगर चार्टर एकाउंट जैसे उच्च दर्जे प्राप्त कार्य करने है तो आप को इस संकाय का चुनाव करना चाहिये | किसी भी कंपनी के लिए यहाँ तक एक इंजिनियर एक डॉक्टर को भी अपने इनकम और खर्च का हिसाब सरकार को देने के लिए एक चार्टर अकाउंटेंट की आवश्यकता पड़ती है|

विज्ञान समूह के बाद तीसरे नम्बर पर जो ग्रुप आता है वह आर्ट या कला संकाय होता है| इस विषय में आप निम्न विषयो का अध्यन करेगे|

आर्ट या कला संकाय

इतिहास(हिस्ट्री)

राजनीतिक शास्त्र(Political science)

अर्थशास्त्र (economics)

संस्कृत (sanskrit)

सामाजिक विज्ञान

मनोविज्ञान(psychology)

फ्रेंड्स हिंदी और इंग्लिश 11th क्लास में सभी के लिए अनिवार्य है कहने का मतलब आप को उपर दी गई सभी विषयों के अलावा ये दो विषय पढना ही है|

दोस्तों सभी सब्जेक्ट का अपनी अपनी जगह एक महत्त्व है | आप कोई भी बिषय को पहला ,दूसरा नहीं कह सकते लेकिन हम लोगो के दिमाग में ये भर दिया गया है की ये सब्जेक्ट टॉप में है फिर ये दुसरे नम्बर पर जैसा की मैंने ऊपर लिखा भी है की सबसे ज्यादा हम लोग विज्ञान समूह को महत्त्व देते है लेकिन मै बता दू की हमारे देश में सबसे ज्यादा आईएएस अफसर कला संकाय वाले होते है जो इंजिनियर तथा डॉक्टर को भी कार्य के लिए आदेश देता है|

मेरा इस आर्टिकल में ये सब लिखने का आशय केवल इतना है की आप अपने सपने या रूचि का सब्जेक्ट चुनो मंजिल मिल ही जायेगा |

10th ke bad padhai औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र प्रवेश :-

10 th के बाद  तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर आप जल्दी से अपने पैरो पर खड़ा होना चाहते है याने government जॉब में जाने चाहते है हो आप इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में प्रवेश कर सकते है जिसे हम आईटीआई भी कहते है आईटीआई का कोर्स अधिकतम 2 साल तथा न्यूनतम 1 साल का होता है| आप इस कोर्स को पूरा करके भारतीय रेलवे,सरकारी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट,विद्युत् बोर्ड,माइनिंग क्षेत्र,टेलीफ़ोन डिपार्टमेंट आदि में जॉब कर सकते है| इसके अलावा आप जिस भी शहर के पास रहते है वहा बड़ी-छोटी  प्राइवेट इंडस्ट्रीज जरुर होगी में भी आप जॉब कर सकते है| अब उन विषयो के बारे में जानते जिसे आप आईटीआई में पढ़ सकते है चुकी यह एक टेक्निकल एजुकेशन है इसलिए यहाँ पर विषय ना पुकार कर ट्रेड कहते है|

आईटीआई के ट्रेड

Trade Name                       course duration( year)

Electrical                                    02

Fitter                                         02

Turner                                        02

Machinist                                     02

Refrigeration and air conditioner     02

Instrument mechanics                     02

Diesel mechanics                            02

Welder                                       01

Carpenter                                     01

10th ke bad padhai polytechnic collage में प्रवेश

10 th के बाद आईटीआई से upper लेवल की तकनीकी शिक्षा के लिए आप polytechnic collage में प्रवेश ले सकते है लेकिन दोस्तों इस collage में प्रवेश के लिए आपको पीपीटी जिसे प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट कहते है एग्जाम पास करना पड़ेगा इस परीक्षा को पास करने के बाद आपको  काउंसलिंग के लिए बुलाया जायेगा जहा पर आपको अपना सब्जेक्ट जिसे तकनीकी भाषा में ब्रांच कहते है चुनने का | मौका दिया जायेगा | इस कोर्स को पूरा कर आप इंजीनियरिंग में डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्राप्त करेगे और आप को एक  जूनियर इंजिनियर के पदों के पात्र हो जायेगे जबकि आईटीआई कर आप एक तकनीशियन पद के लिए पत्र होते है अब आइये उन ब्रांच के बारे में जानते है जिसे आप पॉलिटेक्निक collage में पढते है| यह कोर्स तीन साल का होता है|

सिविल इंजीनियरिंग

मैकेनिकल इंजीनियरिंग

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग

metallurgy इंजीनियरिंग

कंप्यूटर science इंजीनियरिंग

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी

मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट

 13,250 total views,  1 views today

Leave a Reply

Close Menu
error: Content is protected !!