व्यक्तिगत औद्योगिक सुरक्षा के उपकरण वे मनुष्य के औजार होते है जिसका उपयोग कर हम सुरक्षा पूरक अपना कार्य कर सकते है ये सुरक्षा के उपकरण कार्य की प्रकृति और कार्य करने के स्थान के अनुरूप चुनाव कर उपयोग में लाया जाता
हेलमेट
यह हमारे सिर के बचाव के लिए है कार्य करते समय किसी वस्तु के गिरने या किसी सॉलिड टुकडे के छटक कर सिर गिरने से बचने के लिए हेलमेट अनिवार्य है हेलमेट हमेश ISI स्टैण्डर्ड मार्क वाला ही उपयोग में करना चाहिए और उसमे लगे हुआ सिर बेल्ट का जरुर उपयोग करना चाहिए| कभी भी टूटे हेलमेट का उपयोग नहीं करना चाहिये |
सुरक्षा जूता
सेफ्टी शूज या सुरक्षा जूता सामान्य जूता या स्पोर्ट शूज से अलग होता है इस जुते में हमारी पैर की उगलियों के पास वाले भाग में लोहे के सेफ्टी गार्ड लगे होते है | इस प्रकार इंडस्ट्रीज में कार्य करते समय हमेशा सुरक्षा जूता जरुर पहना चाहिये |
मास्क
mask मुख और नाक को ढकने वाली कपड़े का बना हुआ एक सेफ्टी उपकरण है जो धुल और छोटे छोटे कण को हमारे नाक और मुख से शारीर अन्दर जाने से रोकता है याने की केमिकल कंपनी और भारी डस्ट वाली इंडस्ट्रीज में कम करते वक्त mask पहना अनिवार्य है |
इयर प्लग
– इयर प्लग फोम का बना हुआ एक सेफ्टी उपकरण है जो हमारे सुनाने की शक्ति से ज्यादा आवाज को रोक देता है कहने का मतलब वह स्थान जहा बहुत ही ज्यादा शोर हो इयर प्लग लगाना अनिवार्य है नहीं तो आप बहरे भी हो सकते है या फिर ऊचे सुनने की बीमारे से ग्रसित हो जायेगे|
सेफ्टी गोगल्स
यह polycorbonate का बना चश्मा होता है जो हमारी आखो की सुरक्षा के लिए आवश्यक होता है | यह गोगल्स सामान्य चश्मा से अलग होता है अगर ग्लास में तेजी से आकार कोई सॉलिड कण पड़ जाता है हो ग्लास टूट सकता है लेकिन उसमे छेद नहीं हो सकता इस प्रकार इन्सुत्रिएस में कार्य करते समय सेफ्टी गोगल्स जरुर पहना चाहिये|
फेस शील्ड
फेसशील्ड उपकरण चहरे की बचाव के लिए उपयोग में लाया जाता है गर्म लोहे या केमिकल इंडस्ट्रीज में कार्य करते समय इसका उपयोग निश्चय ही करना चाहिये|
सेफ्टी बेल्ट-
सेफ्टी बेल्ट, उचाई में कार्य करते समय पहना बहुत जरुरी होता है जब हम उचाई में कम कर रहे है और किसी कारण हमारा बैलेंस बिगड़ गया तो आप सेफ्टी बेल्ट से बच सकते है |
हैण्ड ग्लोब
हैण्ड ग्लोब जिसे हम लोग हाथ के दस्ताने भी कहते है | हाथ की सुरक्षा के किये बहुत ही उपयोगी सामग्री है ये सामान्य काम के लिए कपड़े के लेकिन गर्म वास्तु को पकड़ने के लिए लेदर या चमड़े के बनाये जाते है |
इंडस्ट्रीज में काम करते समय आवश्यकता के अनुरूप व्यक्तिगत औद्योगिक सुरक्षा के उपकरण जरुर पहना चाहिये | मै खुद एक इलेक्ट्रिकल पैनल फैक्ट्री में काम करता हु और काम ने अनुरूप अपना सेफ्टी के उपकरण जरुर पहनता हु |
1,275 total views, 3 views today