हेलो फ्रेंड्स आपका मेरे ब्लॉग omtechguide.in में आपका स्वागत है आज मै आप लोगो को बस बार के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हु की आखिर बस बार क्या होता है और इसका उपयोग क्यों और कहा करते है|
बस बार एक बिना इंसुलेशन वाली चालक रॉड ( bare Conductor ) होती है जो विद्युत् धारा को प्रवाह के लिए पथ या रस्ते के सामान उपयोग में लाया जाता है | यह फ्लैट आकार के अलावा गोलाई और स्क्वायर में उपलब्ध होता है चुकी, मै एक इलेक्ट्रिकल पैनल इंडस्ट्रीज में कम करता हु इसलिए इस इंडस्ट्रीज में उपयोग होने वाली बस बार की बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी दे सकता हु | इलेक्ट्रिकल पैनल इंडस्ट्रीज बस बार एल्युमीनियम और कॉपर का उपयोग किया जाता है|
बस बार का उपयोग इलेक्ट्रिकल पैनल में इलेक्ट्रिकल स्विच गियर को कनेक्ट करने के लिए किया जाता है | जैसा की आप अपने घरो के इलेक्ट्रिकल लोड और इलेक्ट्रिकल स्विच को कनेक्ट करने के लिए कॉपर केबल जो की पी वी सी इंसुलेटेड होता है उसी प्रकार इंडस्ट्रीज में इलेक्ट्रिकल पैनल में इलेक्ट्रिकल सामग्रियों को आपस में जोड़ने के लिए बस बार का उपयोग करते है |
एल्युमीनियम bus bar –
सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाले bus bar की बात करे तो एल्युमीनियम बस बार का उपयोग किया जाता है क्यों की यह मटेरियल कॉपर की तुलना में सस्ता होता है और साइज़ कॉपर और एल्युमीनियम में सामान होता है| याने यह पर जो साइज़ में लिख रहा हु वो दोनों के लिए सामान होगा|
बस बार साइज़ : – 25X3 , 25X6 , 25X10 , 40X6 , 40X10 ,
50X6 , 50X10 , 60X10 , 60X12 , 75X10 , 75X12
100X10, 100X12, 120X10, 150X10, 150X12 mm ये सभी साइज़ मिली मीटर में है| यह पर 75X10 mm याने बस बार की साइज़ चौड़ाई में 75 mm और मोटाई 10 mm है|
कॉपर bus bar
कॉपर बस बार एल्युमीनियम की तुलना में लगभग तीन गुना महगा पड़ता है | लेकिन धारा प्रवाह की शक्ति के बारे में बात करे तो कॉपर में बस बार की क्रॉस सेक्शन एरिया का 1.5 गुना लेते है जबकि एल्युमीनियम में क्रॉस सेक्शन एरिया का 0.8 गुना लेते है|
जब इसको उदाहरण से समझेगे तो ज्यादा आसन होगा मानलो हम 50X10 की कॉपर बस बार की बात करते है तो इसका क्रॉस सेक्शन एरिया 50X10 = 500 स्क्वायर मिली मीटर होगा|
और कॉपर बस बार में धारा प्रवाह 500X 1.5 = 750 एम्पेयर होगी याने कॉपर की 1 sq.mm. में 1.5 एम्पेयर विद्युत् धारा प्रवाहित होती है |
अब एल्युमीनियम बस बार प्रवाहित धारा को जान लेते है बस बार को क्रॉस सेक्शन एरिया कॉपर के सामान 500 स्क्वायर मिली मीटर ही लेते हिया ताकि तुलना कर सके |
एल्युमीनियम बस बार प्रवाहित धारा = 500X 0.8 = 400 एम्पेयर होगी याने सामान साइज़ की बस बार कॉपर और एल्युमीनियम में प्रवाहित धारा अलग अलग होती है जिसके कारण कीमतो में भी अंतर होता है | कॉपर का बस बार इलेक्ट्रिकल पैनल में उपयोग करना ज्यादा उचित है परन्तु मै कई बार देखता हु की इलेक्ट्रिकल स्विच गेरा से कही ज्यादा कॉपर बस बार की कीमत हो जाती है | इस लिए
कीमत के हिसाब से ज्यादा तर लोग एल्युमीनियम बस बार का ही उपयोग करना पसंद करते है |
बस बार की क्यों आवश्यकता होती है ( Why we use bus bar )
हालाकि बस बार के बारे में कभी जानकारी आप लोगो को मिल गई होगी फिर भी कुछ उदाहरण से इसे और समझने का प्रयास करते है मानलो एक पैनल में 100 एम्पेयर कर्रेंट की पथ की जरुरत है तो कॉपर केबल 25 स्क्वायर मिली मीटर का इस्तमाल कर सकते है उसी प्रकार 200 एम्पेयर होने पर 25 मिली मीटर की दो रन या 50 मिली मीटर की सिंगल रन ले सकते है | लेकिन जब यही कर्रेंट 200 एम्पेयर से बढ़ कर 6000 होने की स्थिति में केबल का उपयोग करना संभव नहीं होगा |
चलो कैलकुलेशन कर के देख लेते है | अगर में XLPE INSULATED & SHEATHED केबल POLYCAB का उपयोग करता हु तो 400 स्क्वायर मिमी मीटर साइज़ air में 530 एम्पेयर कर्रेंट फ्लो हो सकती है याने 6000 एम्पेयर के लिए 530X12 = 6360 एम्पेयर कहने का मतलब 12 रन लेना पड़ेगा जो की केबल का गुच्छा हो जायेगा और आप जिस भी इलेक्ट्रिकल स्विच में इसका उपयोग करेगे लगाने की समस्या हो जायेगा | अब एल्युमीनियम बस बार की बात करते है 150X10=1500X 0.8 = 1200 एम्पेयर और 6000 एम्पेयर की तुलना करे तो 6000/ 1200 = 5 रन की आवश्यकता पड़ेगी|
कॉपर बस बार तो और कम रन की जरुरत होगी 150X10=1500,1500X1.5 = 2250,2250 X 3 =
6750 एम्पेयर याने केवल तीन रन में काम चल जायेगा|
लाभ ( Advantage ) –
1.जैसा की हम ऊपर देख चुके है की केबल की जाल से छुटकारा मिलती है साथ ही कम जगह की आवश्यकता भी पड़ती है
2. केबल की तुलना में बस बार सस्ता पड़ेगा
3.रख रखाव भी कम लगेगा
हानि ( Disadvantage )
- चुकी बस बार नग्न चालक ( bare conductor ) तार है इसलिए इसमें अलग से इंसुलेशन की परत चढाने की आवश्यकता होती है |
- केबल की तुलना के अतिरिक्त सावधानी की आवश्यकता होती है|
दोस्तों में उम्मीद करता हु की यह पर दी गई जानकारी आप लोगो को पसंद आई होगी और भी कुछ जानना चाहते है हो कोमेंट जरुर करना |
2,756 total views, 2 views today