नमस्कार दोस्तों आपका मेरे ब्लॉग omtechguide.in में स्वागत है| दोस्तों मै इस ब्लॉग को लिखने के पहले गूगल में काफी सर्च किया की क्या Air Circuit Breaker याने low voltage Air Circuit Breaker
के विषय में सही जानकारी, website के माध्यम से मुझे मिलती है की नहीं, जो मेरे कार्य में सहायक हो लेकिन ऐसा कोई भी ज्ञान जो मुझे ACB याने Air Circuit Breaker के बारे में पूरी जानकारी दे सके नहीं मिला इसलिए मैंने जो अपने प्लांट और अनुभव से जो कुछ भी सिखा वह पूरा अनुभव इस ब्लॉग के माध्यम शीर्षक Air Circuit Breaker
के द्वारा आप लोगो तक यह जानकारी बाट रहा हु|
मैं उम्मीद करता हु की यह ब्लॉग आप लोगो को जरुर पसंद आएगा और अगर कुछ कमी लगे तो contact us में जाकर अपनी प्रतिक्रिया जरुर लिखे|
आगे पढ़े
- Air Circuit Breaker क्या होता है
- Air Circuit Breaker के प्रकार
- उपयोग
- Rating of Air Circuit Breaker
- Parts of Air Circuit Breaker
- ACB & VCB में अंतर
- ब्रेकर NO,NC contact
8.सावधानिय
Air Circuit Breaker क्या होता है (What Is Air Circuit Breaker)
( फ्रेंड्स हम जिस Air Circuit Breaker का अध्यन कर रहे है वह लो वोल्टेज सर्किट ब्रेकर है )
Air Circuit Breaker एक इलेक्ट्रिकल स्विचिंग डिवाइस होता है जो हमारे सिस्टम अथवा प्लांट में लगे हुए विद्युत् उपकार के साथ साथ मानव सुरक्षा के लिए उपयोग में लाया जाता है|
जिस प्रकार आप अपने घरो में इलेक्ट्रिक स्विच उपयोग करते है जो घरो के इलेक्ट्रिकल उपकार को विद्युत् धारा से कनेक्ट अथवा डिसकनेक्ट करता है उसी प्रकार acb का उपयोग जब विद्युत् धारा की मात्रा 600 एम्पेयर से अधिक हो जाती है तो acb का उपयोग करते है |
घरो में लगे हुए उपकरण अधिकतम 15 एम्पेयर तक होता है | तब भी आपने देखा होगा की स्विच को ऑन और ऑफ करने के समय थोडा बहुत स्पार्क निकालता है तो सोचिये जब कर्रेंट की मात्रा 600 एम्पेयर है तो कितना अधिक स्पार्क उत्त्पन होगा
इस आर्क को बुझाने के लिए आर्क chute का उपयोग करते है जो air की उपस्थिति में ही आर्क को बुझाने का कार्य करता है और इसी कारण इसे Air Circuit Breaker कहते है,और यदि आपके सिस्टम को 600 एम्पेयर या उससे अधिक कर्रेंट की आवश्यकता हो तो mccb,sdf और acb Low Voltage में उपयोग करते जबकि उच्च वोल्टेज के लिये Vaccum Citcuit breaker की जरुरत होती है जिसका वर्णनन मै पहले कर चूका हु| चुकी धारा की मात्रा अधिक है इसलिए सुरक्षा की आवश्यकता भी अधिक रहती है इस लिए इसमें बहुत से अन्य accessory लगे होते है| जैसे over load relay,closing coil,spring charing motor,Tripping coil, under वोल्टेज coil आदि|
Air Circuit Breaker के प्रकार ( Types of Air Circuit Breaker )
लो वोल्टेज एयर सर्किट ब्रेकर पोल याने इनपुट टर्मिनल और आउटपुट टर्मिनल की दृष्टी से दो प्रकार के होते है
1.थ्री पोल एयर सर्किट ब्रेकर
2.फोर पोल एयर सर्किट ब्रेकर
उसी प्रकार कंस्ट्रक्शन की दृष्टी
कोण से तीन प्रकार के होते है|
1.FIX TYPE Air Circuit Breaker
2.MDO TYPE Air Circuit Breaker
3.EDO TYPE Air Circuit Breaker FIX TYPE Air Circuit Breaker यह सबसे कम कीमत में आने वाली ब्रेकर है जिसको मनुअली ऑपरेट करते है फिक्स टाइप कहने का मलतब इस ब्रेकर को पैनल में डायरेक्ट माउंट कर देते है तथा किसी प्रकार की मरमत की आवश्यकता होने पर ब्रेकर को उसके fastener अथवा nut bolt खोल कर निकलना पड़ेगा|
MDO TYPE Air Circuit Breaker
जिसे manual draw out सर्किट ब्रेकर कहते है| इसमें acb दो पार्ट में होता है पहला credle और दूसरा ब्रेकर होता है इसमें credle पैनल में फिक्स किया जाता है और ब्रेकर cradle के अन्दर फोर bolt के द्वारा फिक्स कर देते है| manual draw out से तात्पर्य है की ब्रेकर को अवश्यकता के अनुरूप cradle से बाहर निकाल सकते है| और maintenance कार्य कर सकते है लेकिन फिक्स टाइप ब्रेकर में cradle नहीं होता है|
अब तीसरे प्रकार का ब्रेकर EDO TYPE Air Circuit Breaker होता है |
EDO TYPE Air Circuit Breaker
EDO TYPE Air Circuit Breaker का फुल फॉर्म इलेक्ट्रिकल ड्रा आउट सर्किट ब्रेकर होता है| नाम से ऐसा लगता है की ब्रेकर को इलेक्ट्रिकली रैकिंग याने cradle से बाहर निकला जाता होगा लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं होता बल्कि ब्रेकर को पैनल के साथ साथ आप रिमोट से भी ब्रेकर को ऑपरेट कर सकते है और draw आउट करने का सिस्टम बिलकुल MDO ब्रेकर के सामान ही होता है| यह ब्रेकर अन्य दो ब्रेकर ओ की तुलना में सबसे महंगा होता है |
According to Realese –
According to Realese,ब्रेकर दो प्रकार का होता है|
1.Thermal realese type
2.Microprocesser realese type
Thermal realese ब्रेकर में की तुलना में Microprocesser realese ब्रेकर ज्यादा sensetive होता है याने इसमें रिले रेंज सेटिंग अधिक मिलता है साथ ही फाल्ट आने पर यह जल्दी एक्शन में आ जाता है|
Use of ACB or Air Circuit Breaker
जैसा की हम पहले भी हम देख चुके है की अधिक धारा की मात्रा के लिए acb का उपयोग करते है आप ब्रेकर सभी स्टील प्लांट,पॉवर प्लांट ,शापिंग मॉल में तथा विद्युत् transmission सबस्टेशन ओ में आप देख सकते है|
रेटिंग ऑफ Air Circuit Breaker (Rating of Air Circuit Breaker)
C- Power S1 3 & 4 Pole draw out ACBs
दोस्तों वैसे L&T में ACB Maximun 6300A तक मार्केट में उपलब्ध है| आप पूरी प्राइस लिस्ट के लिए CAPTION में क्लिक कर डायरेक्ट L&T की पीडीऍफ़ PRICE LIST 2019 में REDIRECT हो जायेगा|
Rating Breaking Version Microprossesor Thermal realese
Capacity realese
630A 50KA SR18G DN1
800A 50KA SR18G DN1
1000A 50KA SR18G DN1
1250A 50KA SR18G DN1
1600A 50KA SR18G DN1
2000A 50KA SR18G DN1
2500A 60KA SR18G DN1
3200A 75KA SR18G DN1
4000A 75KA SR18G DN1
5000A 95KA SR18G DN1
6300A 95KA SR18G DN1
L&T ACB Parts & Accessories
Cradle
Breaker
Jaw Contact
Arc Chute
Current Transformer for Protection
Spring Charging Device
Closing Coil
Openning Coil
Under Voltage Coil
Cradle-
Cradle एक स्टील का फ्रेम होता है जो ब्रेकर के उपर बाहर स्थित होता है cradle के साथ ब्रेकर इनपुट और आउट पुट टर्मिनल होता है जिसमे पैनल के बस बार डायरेक्ट फिक्स किया जाता है और इस cradle के इनसाइड टर्मिनल में ब्रेकर का jaw contact फिक्स हो जाता है|
Breaker-
यह air circuit breaker का मुख्या भाग होता है, जिसमे closing ,Tripping और spring चार्जिंग के अलावा air circuit breaker के सभी प्रमुख भाग होता है| cradle इसका केवल बाहरी कवर है |
ACB or Air Circuit Breaker Jaw Contact
यह ब्रेकर का मुख्य इनपुट और आउट पुट टर्मिनल होता है जो cradle के टर्मिनल के साथ कनेक्ट हो जाता है
Protection releases
प्रोटेक्शन रिलीज़ माइक्रोप्रोसेसर रिलीज के रूप में SR18G एवं थर्मल रिलीज के लिए DN1 माडल का उपयोग करते है
Ct or current transformer
current transformer acb की क्षमता के अनुरूप over लोड को जानने के लिया लगते है|
Motor for electrical charging
जो ब्रेकर EDO याने इलेक्ट्रिकल draw आउट type के ब्रेकर होते है को इलेक्ट्रिकली चार्जिंग के लिए लगते है
Closing coil
acb को पुश बटन और रिमोट से कण्ट्रोल ऑन करने के लिए closing coil आवश्यक होता है|
Tripping coil/shunt coil
ब्रेकर को पुश बटन और रिमोट से कण्ट्रोल ऑफ करने के लिए ट्रिपिंग coil आवश्यक होता है| एक और महत्त्व पूर्ण बात याद रखना की जब closing coil में सप्लाई दिया जाता है हमारा acb ऑफ हो जाता है|
लेकिन
Under voltage coil
UV coil में जब तक पॉवर सप्लाई या वोल्टेज विद्यमान रहता है आप ब्रेकर ऑन रहेगा और जैसे ही coil में सप्लाई हटेगा ब्रेकर ऑफ हो जाता है एक तरह से देखे तो shunt coil और uv coil दोनों ब्रेकर को ट्रिप कर रहे है लेकिन एक में पॉवर देने पर जबकि दुसरे से पॉवर हटने पर ब्रेकर ऑफ हो जाता है| वैसे uv coil का उपयोग बराकर को interlock करने के लिए किया जाता है|
Arc chute
ब्रेकर को सप्लाई अवस्था में ऑन और ऑफ करते समय उत्पन आर्क को बुझाने के लिए यूज़ करते है|
ACB & VCB में अंतर
फ्रेंड्स मैंने देख है की जब में acb सर्च करता हु तो कुछ जगह vcb के बारे में और vcb सर्च करने पर acb के बारे में जानकारी मिलती है इसलिए इसमें क्या अंतर है जानना बहुत जरुरी है| ACB का full form Air Circuit breaker होता है और VCB का full form Vacuum Circuit Breaker होता है acb लो वोल्टेज सप्लाई याने 415 volt के लिए जबकि vcb 11000V और उससे अभिक वोल्टेज के लिए उपयोग में लाया जाता है| acb में आर्क को बुझाने के लिये आर्क चूत और vcb में आर्क को बुझाने के लिए vaccum का उपयोग करते है| acb का उपयोग पॉवर को डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए तथा vcb का उपयोग फीडर और ट्रांसफार्मर की सुरक्षा के लिए करते है|
Breaker NO, NC contact
ब्रेकर का no,nc स्पेयर पार्ट्स के अंतरगत आता है लेकिन इसको अलग से हैडिंग देकर समझाने का मतलब आप लोगो का इस पर ज्यादा जोर देने का है क्यों की जब तक आप इसे नहीं जानोगे इस का वायरिंग करना मुसकिल लगेगा|
No याने Normal open तथा Nc याने Normal close होता है याने जब ब्रेकर ऑफ पोजीशन में है no पॉइंट पर मल्टीमीटर से चेक करने पर discontinue तथा nc वाले पॉइंट पर continuty बतायेगा और जब ब्रेकर ऑन होता तो ये पॉइंट बिलकुल विपरीत कार्य करेगा कहने का मतलब no,nc की भाती और nc,no की जैसा व्यवहार करेगा|
मै उम्मीद करता हु की दोस्तों यह जानकारी आप लोगो को अपने इलेक्ट्रिकल कार्य में काफी मदद करेगा|
इसे भी पढ़े
L&T ACB CONTROL WIRING DIAGRAM
2,625 total views, 1 views today