APFC PANEL CONTROL & POWER WIRING
APFC PANEL RELAY

APFC PANEL CONTROL & POWER WIRING

APFC PANE
AUTOMATIC POWER FACTOR PANEL

नमस्कार फ्रेंड्स यह टॉपिक  किसी भी इलेक्ट्रिकल इंजिनियर और तकनीशियन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है| किसी भी इंडस्ट्रीज में पॉवर फैक्टर मेंटेन या सही रखना आसन कम नहीं है | मै अब तक लगभग 40- 50,APFC PANEL,अलग अलग  इंडस्ट्रीज में instalation कर चूका हु और कई जगह काफी कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ा और इसलिये इस ब्लॉग को लिखने का मन बना लिया ताकि और किसी को इस प्रकार का प्रॉब्लम फेस न करना पड़े| यदि एक बार आप अच्छे से APFC PANEL CONTROL & POWER WIRING को समझ गए आप को कभी भी APFC PANEL से परेशानी नहीं होगी| आप इस ब्लॉग को पढ़ APFC PANEL CONTROL & POWER WIRING में मास्टर जायेगे | आप जिस भी प्लांट में काम करेगे APFC PANEL CONTROL & POWER WIRING की आश्यकता जरुर होगी|

हम इस विषय पर निम्न बातो पर अध्धयन करेगे|

What is APFC PANEL?

Why we use APFC Panel

Material use in APFC Panel

Control Wiring of APFC Panel

Power Wiring of APFC Panel

Power Connection of APFC Panel Connection of CT in APFC Panel

What is APFC PANEL?

APFC CONTROLLER CONTROL & POWER WIRING

APFC PANEL जिसका full form automatic power factor controller पैनल होता है एक कैपसिटर बैंक होता है| जिसको आप को मैन्युअल oparation के अलावा automatic on/off का कर सकते है| जैसा की नाम से ही पता चलता है “automatic power factor controller” याने आप के संसथान का पॉवर factor automatic ही कण्ट्रोल करता है | क्या होता है की किसी भी इंडस्ट्रीज में 10-100 इंडक्शन मोटर लगे रहते है और यही इंडक्शन मोटर आपके प्लांट का पॉवर factor को low करता है जो की पॉवर सप्लाई कंपनी के अनुसार गलत है या कह सकते है की कंपनी रुला के विरुद्ध है|

और इसलिए अगर आप अपने यूनिट का पॉवर factor सही से मेंटेन नहीं कर पाए तो पॉवर कंपनिया आप से जुरमाना भी वसूल सकती है कंपनी ऐसा क्यों कर सकती है आगे पढेगे|

Why we use APFC Panel

Automatic power factor control panel

दोस्तों पॉवर factor पैनल का उपयोग अपने प्लांट या संस्थान की पॉवर factor को इमप्रोवे करने के लिए किया जाता है| पॉवर सप्लाई कंपनी हमेश यूनिट पॉवर factor में पॉवर हमको सप्लाई करती है आप इसको अपने पुरे प्लांट का load को off कर main govt. सप्लाई मीटर से चेक कर सकते मीटर में पॉवर factor जिसे शॉट में pf कहते है 1.0 आयेगा और जैसे ही अपने संसथान का inductive load आप on करेगे pf वैल्यू डाउन हो जायेगा| और इसका बुरा प्रभाव पॉवर कंपनी को झेलना पड़ेगा याने same पॉवर के लिए पॉवर कंपनी को ज्यादा पॉवर generate करने की आवश्यकता पड़ेगा और यही कारण है की कंपनिया आप से जुरमाना वसूल कर सकतेहै|

आगे चलते है की आखिर पॉवर कंपनियों को लो पॉवर फैक्टर का क्या नुकसान होता है,मानलो एक 10 HP  का मोटर है| नीचे यहाँ पर दो कैलकुलेशन पॉवर का दिया गया है जिसमे पहले में 10 HP की मोटर के लिए करेंट का मान निकला गया है जिसका मान 13.566 एम्पेयर आता है जहा पर पॉवर फैक्टर .85 लिया गया है जबकि दुसरे कैलकुलेशन में उसी 10 HP मोटर के लिये  पॉवर फैक्टर .99 मेंटेन करने पर 11.65 एम्पेयर आता है | याने 10 hp के एक ही मोटर को चलाने के लिए पॉवर निर्माण कंपनी को अलग अलग पॉवर का उत्पादन करने की आवश्यकता होती है| और यही कारण है  की  विद्युत् कंपनिया पॉवर फैक्टर लो वाली कंपनियों पर जुर्माना लहता है|

CURRENT CACULATION FOR 10 HP MOTOR 

First calculation

.VOLTAGE  415 V

PF  0.85

EFFICIENCY 0.9

POWER  = √3 VICOSØ X EFFICIENCY

10 HP = √3VICOSØXEFFICIENCY

10X746 = √3VICOSØXEFFI%   (NOTE: 1HP=746 WATT)  

7460 W =1.732X415XIX.85 X.90   (√3=1.732) 

I=7460/1.732X415X.85X.90   

I=7460/549.8667 

I=13.566 AMP

Second calculation

VOLTAGE 415 V

PF 0.99

EFFICIENCY0.9

POWER  =√3VICOSØXEFFICIENCY

10 HP =√3VICOSØXEFFICIENCY

10X746 =√3VICOSØXEFFI%  (NOTE: 1HP=746 WATT)

7460 W =1.732X415XIX.99 X.90  (√3=1.732)

I=7460/1.732X415X.99X.90

I=7460/640.43

I=11.65 AMP

Material use in APFC Panel:-

  1. Main incomer
  2. Bus bar
  3. Capacitor
  4. Contactor
  5. On/off push button
  6. On indication lamp
  7. Control cable
  8. Power cable
  9. APFC Relay
  10. Current Transformer
  11. MCB/SFU

Main incomer: –

AUTOMATIC POWER FACTOR PANEL IMAGE से आप देख सकते है की पूरी पैनल को कण्ट्रोल करने के लिये एक एयर सर्किट ब्रेकर उपयोग किया गया है जिसे ऑफ कर पैनल में मेंटेनेंस का कार्य कर सकते है साथ अन्य फीडर से पैनल को इसोलेट करने के लिए किया जाता है|

Bus bar

बसबार कॉपर या एल्युमीनियम का उपयोग में लाया जाता है इसकी रेटिंग मेन incomer की क्षमता के अनुसार रखा जाता है | बस बार से टैपिंग कर अन्य sub incomer को सप्लाई दी जाती है |

Capacitor: –

इस पैनल में प्रमुख कार्य कापसिटर का ही होता है| इसकी बनावट की बात करे तो इसमें दो प्रकार के प्लेट होती है जिसके एक प्लेट को सप्लाई से कनेक्ट करने पर दुसरे प्लेट में पहले प्लेट के अपोजिट आयन उत्पन हो जाता है यह हमें capacitive पॉवर देती है | जो की inductive लोड के कारण इंडस्ट्रीज में जो पॉवर फैक्टर की लोस होता है को मेंटेन करने का कार्य करता है |

On/off push button:-

कापसिटर बैंक को मैन्युअल चालू और बंद करने के लिए इस पुश बटन का उपयोग करते है|

On indication lamp :- 

इस लैंप के द्वारा आप को जानकारी मिलेगा की कितने कापसिटर चालू और बंद है |

Control cable: –

कण्ट्रोल केबल 1.0 स्क्वायर एम एम या 1.5 स्क्वायर एम एम साइज़ की होती है इसका मुख्य कार्य contactor के coil को enerise या de enerise करना होता है

Power cable:-

पॉवर केबल कैपासिटर की करेंट के अनुरूप चयन किया जाता है इसको चेक करने के लिए आप कैपासिटर के नाम प्लेट को रीड कर जन सकते है वैसे 1KVAR , 1.3 एम्पेयर करेंट लेता है याने 10 kvar होने पर 13 एम्पेयर करेंट होगा | कॉपर केबल में कर्रेंट का कैलकुलेशन 1 sq.mm के लिए4-5 टाइम लेते है याने 4-5 एम्पेयर |

APFC Relay :-

इसका पूरा नाम automatic power factor controller रिले होता है| कंपनी की बात किया जाय तो यह L&T,HPL,SCHNEIDER,SHREEM & EPCOS आदि का मिलाता है| और रिले लोड के अनुसार कापसिटर को ऑन ऑफ का command देता है |

Current Transformer: –

Current Transformer जिसे शार्ट में CT भी कहते है इसका मुख्य कार्य उच्च विद्युत् धारा को लो विद्युत् धारा में बदलना होता है जैसे 100/5 याने 100 एम्पेयर को 5 एम्पेयर में बदल देता है जो की रिले या मीटर के लिए उचित मान होता है |

MCB/SFU :-

MCB याने  miniature circuit breaker 0.5 A से 63 A तक मिलता है| पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन के लिए उपयोग किया जाता है |

APFC PANEL Control Wiring

APFC PANEL CONTROL & POWER WIRING
APFC PANEL CONTROL & POWER WIRING

कण्ट्रोल वायरिंग के लिये B-Phase से कण्ट्रोल सप्लाई कण्ट्रोल mcb सिंगल पोल को दिया गया है,जिसका फेरुल नम्बर P से चिन्हित किया गया है|

वहा से 101 केबल निकल कर E-Stop पुश बटन को दिया गया है |102 ऑटो/मैन्युअल सिलेक्टर स्विच को दिया गया है | 103 केबल मैन्युअल चालू और बंद करने जबकि ऑटो (automatic) पैनल को ऑन/ऑफ करने के लिये 103A वायर APFC रिले के कॉमन टर्मिनल को दिया गया है|

मैन्युअल ऑपरेशन की वायरिंग DOL Starter के सामान ही होता है | याने ऑफ पुश बटन से होते हुआ स्टार पुश बटन और coil को कनेक्ट कर देते है जबकि न्यूट्रल डायरेक्ट contactor के दुसरे सिरे को सीधा जोस देते है,इमेज से आप समझ जायेगे|

अब रिले के स्टेज-1 से निकले वायर को सीधे coil से जोड़ देते है लेकिन मैन्युअल वायरिंग में होल्डिंग का ध्यान रखना जरुरी है| रिले की auxilury सप्लाई के किये कण्ट्रोल सप्लाई को छोड़ कर अन्य दो R और Y फेज लेते है| इसके अलावा रिले में CT के लिए S1 और S2 टर्मिनल दिया जाता है|

जो की सेंसिंग CT होती है को कण्ट्रोल केबल वाली फेज याने B- फे से लेना जरुरी है | कोई भी रिले हो अगर आप इन उपर दिए गये कनेक्शन को अपनाओगे तो आप APFCपैनल में मास्टर बन जाओ गे|

APFC Panel Power Wiring

दोस्तों,APFC पैनल की पॉवर वायरिंग बहुत ही सरल होती है RYB फेज पॉवर MCB अथवा SDF स्विच से कापसिटर ड्यूटी contactor को देते है और वहा से निकले पॉवर केबल सीधे कापसिटर को de दिया जाता है|

APFC PANEL DESIGN

      APFC PANEL 100 KVAR 

S.NO DESCRIPTION RATING MAKE QTY

INCOMERSDF TP250A1
 FUSE LINK250AL&T3
VOLTMETER0-500V ACELEMEASER1
VOLTMETER SEL SWITCHOFF+3POSRASS/KAYCEE1
AMPER METER250/5AELEMEASURE1
AMPER METER SEL SWITCHOFF+3POSRASS/KAYCEE1
CURRENT TRANSFORMER250/5AAE3
CONTROL MCB 10KA SP6AL&T3
PHASE LAMP220V ACRASS3
CONTROL APFC RELAY8 STAGE1
A/M SWITCH KAYCEE/L&T1
AUXILURY CONTACTOR230V ACL&T2
AUXILURY CONTAC FOR AUX.CON.2NO+2NCL&T2
CONTROL MCB 10KA DP6AL&T1
CONTROL MCB 10KA SP6AL&T1
2 KVAR BANK-1 Nos.MCB 10KA TP16A1
CAPACITOR DUTY CONTACTOR5.0 KVARL&T1
CAPACITOR 3PHASE,440V AC2 KVARSHREEM1
ON/OFF PUSH  BUTTON6ARASS2
INDICATION LAMP RED FOR ON230V ACRASS1
3 KVAR BANK-1 Nos.MCB 10KA TP16A1
CAPACITOR DUTY CONTACTOR5.0 KVARL&T1
CAPACITOR 3PHASE,440V AC3 KVARSHREEM1
ON/OFF PUSH  BUTTON6ARASS2
INDICATION LAMP RED FOR ON230V ACRASS1
5 KVAR BANK-4 Nos.MCB 10KA TP16A4
CAPACITOR DUTY CONTACTOR5.0 KVARL&T4
CAPACITOR 3PHASE,440V AC5 KVARSHREEM4
ON/OFF PUSH  BUTTON6ARASS8
INDICATION LAMP RED FOR ON230V ACRASS4
10 KVAR BANK-5 Nos.MCB 10KA TP25A5
CAPACITOR DUTY CONTACTOR10 KVARL&T5
CAPACITOR 3PHASE,440V AC10 KVARSHREEM5
PUSH BUTTON WITH  ELEMENT6ARASS10
INDICATION LAMP RED FOR ON230V ACRASS5

25 KVAR – 1 NO LIKE OTHER BANK

 7,512 total views,  1 views today

Leave a Reply

Close Menu
error: Content is protected !!