Electrical Control Panel Kya Hota hai
नमस्कार दोस्तों omtechguide.in में आप का स्वागत है
इस ब्लॉग को लिखने का उद्देश्य
दोस्तों अगर आप एक इलेक्ट्रिकल इंजिनियर है,या सुपरवाइज़र अथवा एक इलेक्ट्रीशियन है तो आप बहुत सही जगह पर आप अपना समय दे रहे है | मै एक इलेक्ट्रिकल इंजिनियर हू और मुझे 11 वर्षो का इलेक्ट्रिकल कंट्रोल पैनल की कंट्रोल वायरिंग,पॉवर वायरिंग एवं पैनल की जनरल ARRANGEMENT ड्राइंग का पूर्ण अनुभव है|
मेरा अथक प्रयास रहेगा, की मै जो भी इस इंडस्ट्रीज से सिखा हू, और सिख रहा हू | वो सभी अनुभव आप लोगो के साथ शेयर करू और आगे भी करता रहू तथा इस ब्लॉग को लिखने का मेरा दूसरा उददेश यह है ,की इस क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा कुशल इंजिनियर , तकनीशियन तैयार हो सके साथ ही साथ इस ब्लॉग की मदद से आप अपना कुशल भविष्य बना सके |
आप लोगो के साथ मेरी शुभ कमाना हमेश रहेगा|
What Is Electrical Control Panel
इलेक्ट्रिकल पैनल, अनेक इलेक्ट्रिकल सामग्रियों का एक ऐसा समूह होता हैं | जिसमे कम्पनी अथवा अपने फैक्ट्री या रेजिडेंशियल घर की आवश्यकताओं के अनुरूप इलेक्ट्रिकल सामग्रियों को व्यव्स्थित कर एक स्टील शीट के आलमारी नुमा बॉक्स मैं फिट कर देते हैं|जिसे हम Compartments भी कहते है|
इससे फाल्ट या किसी प्रकार की खराबी आने पर इससे जुड़े हुए, incomer supply बंद हो जाता हैं| इससे होता ये हैं की हमारी दूसरी load या कहे इलेक्ट्रिकल appliances अथवा इंडस्ट्रीज मै इलेक्ट्रिकल पॉवर से चलने वाली उपकरण को नुकसान होने से बच जाता हैं|
या इसे इस तरह भी परिभाषित कर सकते है की इलेक्ट्रिकल पैनल बहुत से इलेक्ट्रिकल स्विच गियर्स का समूह या group होता है | जो इलेक्ट्रिकल उपकरण जैसे की इलेक्ट्रिकल मोटर,इलेक्ट्रिकल हीटर,फेन,बल्ब,गीज़र,एयर-कंडीशनर आदि को सुरक्षित तरीके से चालू तथा बंद करने के लिये उपयोग में लाया जाता हैं|
Why We use electrical control panel
इसके अलावा इलेक्ट्रिक पॉवर को डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए भी इलेक्ट्रिकल पैनल का उपयोग किया जाता हैं |
एक तरह से हम इलेक्ट्रिकल पैनल को इलेक्ट्रिकल सामग्रियों का सुरक्षा उपकार कह सकते | जो हमारे औद्योगिक प्रतिष्ठानों तथा हमारे घरो के इलेक्ट्रिकल उपकरणों को सुरक्षा प्रदान करता हैं|
इलेक्ट्रिकल पैनल के द्वारा ही हम विद्युत की कर्रेंट प्रवाह को कंट्रोल करते है वो भी सुरक्षित तरीके से, यहाँ पर मै सुरक्षित शब्द का बहुत उपयोग कर रहा हु| वो इसलिए क्यों की इलेक्ट्रिकल पैनल का ही मुख्या कार्य मशीन तथा मानव जीवन की सुरक्षा करना हैं |
इलेक्ट्रिकल पैनल अवश्यकता के अनुसार अनेक प्रकार के होते जिसका कुछ का नाम मैं यहाँ लिख रहा हू| जिसका हम विस्तार से भी अध्धयन करेगे|

Type of electrical control panel
1. PCC PANEL (POWER CONTROL CENTRE PANEL)
2. MCC PANEL (MOTOR CONTROL CENTRE PANEL)
3. PDB PANEL (POWERDISTRIBUTION PANEL)
4. MAIN INCOMER PANEL
5. APFC PANEL (AUTOMATIC POWER FACTOR CONTROL PANEL)
6. AUTO START/STOP LIGHTING PANEL
7. WATER LEVEL CONTROL PANEL
8. C&R PANEL (TRANSFORMER PROTECTION CONTROL & RELAY PANEL)
9. HIGH MASK LIGHTING CONTROL PANEL
10. LIGHTING DISTRIBUTION PANEL
11. AC DRIVE PANEL
12 HEATER CONTROL PANEL
13 DG SYNCRONISING PANEL
14. EOT PANEL
15. AUTO TRANSFER SWITCH PANEL (ATS)
16. CHANGE OVER PANEL
18. FIRE SAFETY ELECTRIC PANEL
19. HIGH VOLTAGE TESTING PANEL
20. TRANSFORMER DUCT
.
अब उपर दिए गए सभी पैनल का विस्तार से अध्यन करेगे तथा इस पैनल का बिल ऑफ मटेरियल ( BOM) कैसे बनाते है| तथा इसका GENERAL ARRENGEMENT DRAWING ( GA DRAWING )
कैसे बनाते है | इसके अलावा पैनल का CONTROL AND POWER DRAWING का भी अध्यन करेगे| पैनल का SLD,सिंगल लाइन ड्राइंग क्या होता का भी विस्तार से अध्यन करेगे|
फ्रेंड्स उपर कुछ कुछ ऐसे शब्द भी आ रहे है | जो आप के लिये नया होगा तो इसमे बहुत ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं है | मै सभी शब्दों जैसे की load,bill of material sld इन सब के बारे में विस्तार से आगे पढ़ेगे|
5,075 total views, 5 views today
satiram dewangan
28 Apr 2020very nice blog sir
omprakash
28 Apr 2020Thanks
omprakash
28 Apr 2020Thanks for valuable comment
omprakash
28 Apr 2020Thanks for your comment