General Arrangement Drawing for Electrical Panel
GENERAL ARRENGEMENT DRAWING OF PANEL )

General Arrangement Drawing for Electrical Panel

PMCC Electrical control panel for GA Drawing
PMCC Electrical control panel

इलेक्ट्रिकल पैनल का GA DRAWING क्या होता है( GENERAL ARRANGEMENT DRAWING OF PANEL )

दोस्तों General Arrangement Drawing Electrical Panel ऐसा रेखा चित्र होता है|जिसको  आप पैनल के विषय में महत्व पूर्ण जानकारी हमे पता चलता है की पैनल में आवश्यक फीडर, स्टार्टर,mccb, mcb और अन्य इलेक्ट्रिकल स्विच गियर को पैनल बोर्ड में किस प्रकार से स्थान दिया गया है अथवा उसे किस प्रकार से बिठाया गया ( feeder arrengement)  का ज्ञान होता है| या हम कह सकते की पैनल की feeder details की पोजीशन को दिखाया जाता है| यह ड्राइंग किसी इलेक्ट्रिकल पैनल को manufacturing का first step होता है|

General Arrangement Drawing की आवश्यकता क्यों होती है

पैनल को बनाने के लिये जब आप किसी panel builder या पैनल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को आप अपने आवश्यक feeder details देगे तो सबसे पहले वह आप से पैनल का General Arrangement Drawing ही मागेगा या अपने इंजिनियर से इसे बनाने के लिये कहेगा और जबGeneral Arrangement Drawing for Electrical Panel फाइनल हो जायेगा तभी प्लांट फ्रेब्रिक्रेटर पैनल के लिये शीट cutting कर बॉक्स या enclosure को आपस में जोड़ेगा कहने का अर्थ है की पैनल के GA drawing की सबसे पहले पैनल builder के फेब्रिकेशन डिपार्टमेंट को होता है| जब पैनल complete बन कर तैयार हो जाता है तो कस्टमर को को पैनल maintanance में भी आवश्यकता होती है | पैनल बहुत बड़ी होने की स्थिति के इंजिनियर केवल General Arrangement Drawing देख कर पूरी पैनल को समझ जाता है|

GA DRAWING प्रमुख भाग

किसी भी इलेक्ट्रिकल पैनल की General Arrangement Drawing के तीन प्रमुख भाग इस प्रकार होते है |

1.front view (Elevation)

2.Top view / bottom view (Plan)

3.Side view

आइए अब इसे विस्तार से समझते है|

 जब आप किसी  पैनल के सामने खड़े हो कर उसे  देखते है तो आपके आँख के सामने से जो image दिखता है को  front view  अथवा Elevation कहते है | उसी प्रकार आप जब किसी पैनल को उपर से देखने पर जो पिक्चर आप के आँखों के सामने दिखेगा वह top view तथा नीचे से देखने पर जो पिक्चर दिखेगा bottom view कहलाता है| और side से देखने पर जो चित्र बनता है side view कहते है | यहाँ पर यह अच्छे से समझ नहीं आ रहा होगा इसके  लिये  हम पैनल का उदाहरन दे कर समझ  है|

GA DRAWING बनाते समय ध्यान रखने वाली प्रमुख बाते|

जब भी आप पैनल का General Arrangement Drawing for Electrical Panel बनाने के बारे के सोचते है तो सबसे पहले आप उस जगह का अवलोकन कर लो जहा पर आप को पैनल रखना है क्यों की ga ड्राइंग में ही पैनल की लम्बाई , उचाई और गहराई को फाइनल किया जाता है और  इसी image से पैनल का निर्माण कार्य शुरू करते है| जिस जगह पर आप पैनल रखने वाले है सामने और पीछे पर्याप्त जगह होनी चाहिये ताकि आप डोरे को आसानी से खोल कर आवश्यक ऑपरेशन तथा maintainace  कार्य कर सके|

इलेक्ट्रिकल कंट्रोल पैनल की अधिकतम उचाई 2300 MM रखते है | ऐसा इसलिए रखा जाता है क्यों मनुष्य की सामान्य उचाई 1650 MM होता है और हाथ ऊपर करे पर 500 MM ऊचाई और जा सकते याने 1650+500=2150MM hight तक हमारा हाथ पहुच सकता है| इसप्रकार हम केवल 2150 तक ही कोई स्विच operate कर सकते है | पैनल के सबसे ऊपर वाला भाग में busbar होता जिसमे कभी कभी पूरी पॉवर बंद कर कार्य करते है इसप्रकार आप पैनल की hight 2300 रख सकते है

पैनल की Lenght/ width

1अब बात करते है पैनल की Length या width के बारे में पैनल की width पैनल रूम में जगह के अनुसार रख सकते है लेकिन पैनल की depth की बात करे तो आप 1300 mm से ज्यादा नहीं रख सकते पैनल में हम front तथा back side दोनों तरफ से कार्य करते और आप का हाथ 500 mm front से और 500 mm back side से कवर कर सकते है याने 1000 mm और 300 mm का जगह आप इलेक्ट्रिकल स्विच गियर कवर करगा इसलिए पैनल का depth maximum 1000-1300 के बीच ही रखना चाहिये|

2.पैनल का ga ड्राइंग में सम्पूर्ण इलेक्ट्रिकल उपकरण जैसे Air circuit breaker,mccb,sfu,mcb सभी को उसकी रेटिंग के साथ दर्शाना जरुरी है| पैनल builder आपके ga drawing को देख कर ही उपकरण फिटिंग के लिये arrengment करता है|

इसके अलावा आप को cable alley,busbar chamber भी show करना जरुरी होता है|

front view (Elevation)

panel front view
front view

जैसा की उपर एक PMCC ( Power & motor control Centre panel) इलेक्ट्रिकल पैनल दिया गया है | जब आप पैनल के सामने खड़ा होकर देखेगे तो incomer acb,out going acb,sfu feeder,mcb,feeder, तथा starter के अलावा busbar front side सभी दिखेगा| इसप्रकार जब हम इस पैनल का front view बनाये तो ये सभी बिंदु को दिखाना पड़ेगा साथ ही पैनल का diamention दिखने जरुरी है|

Top view / bottom view (Plan)

electrical panel bottom view
bottom view

पैनल का cable entry top या bottom होगा यह पैनल की side / location पर निर्भर करता इस बात का निर्णय कस्टमर के द्वारा किया जाता है की उसको cable entry तथा out going top चाहिये या bottom ये side की आवश्कता पर निर्भर करता है| हम जिस पैनल का अध्यन कर रहे है उसमे cable entry तथा out going bottom से लिया गया है| bottom view में / top view में gland प्लेट दिखाना जरूरी होता है | gland प्लेट वह स्थान होता है जहा से cable को feeder अंदर ले जाते है|

Side view

panel side view
side view

पैनल के side view से पैनल की गहराई का पता चलता है साथ ही पैनल का door front ओपन,back ओपन या दोनों है का ज्ञान होता है|

 8,831 total views,  2 views today

This Post Has 2 Comments

    1. Thanks for comment

Leave a Reply

Close Menu
error: Content is protected !!