LT Switch gear

LT Switch gear:- LT Switch gear ,Low Voltage System याने 440v ac supply विद्युत् परिपथ को कंट्रोल करने के लिये आवश्यक इलेक्ट्रिकल उपकरणों को LT switchgear कहते है| LT Switchgear से तात्पर्य उन सभी इलेक्ट्रिकल सामग्रियों से है| जो लो वोल्टेज इलेक्ट्रिकल पैनल के निर्माण के लिये आवश्यक होता है| मै नीचे महत्वपूर्ण LT Switchgear का नाम दे रहा हुआ जिसका आगे विस्तार के अध्यन करेगे|

1.Contactor

2.Tharmal Over Load Relay

3.Motor Protection circuit Breaker

4.change Over Switch

5.Switch Disconnector Fuse Unit

6.HRC Fuses

7.Moulded Cage Circuit Breaker

8.Air Circuit Breaker

9.Automatic Power Factor Controller

10.Protection Relays

11.Metering Devices

12.AC Drive

13.Digital Soft Starter

14.Miniature circuit Breaker

15.Residual Current circuit Breaker

16.Automatic change Over With Current Limiter

17.Time Switches

उपर दिए गए सभी Electrical Panel LT Switchgear  का अब विस्तार से अध्यन करेगे

1.Contactor

LT Switchgear ,Contactor
LT Switchgear

Lt Switchgear Contactor एक इलेक्ट्रिकल switching device है,जिसके द्वारा push button की सहायता से इलेक्ट्रिकल पॉवर को कनेक्ट अथवा डिसकनेक्ट करने का कार्य करते  है| छोटे starter में आप मोटर को चालू या बंद करने के लिये आप mcb का उपयोग करते है| कुछ जगह सामान्य elctric स्विच लगते है| लेकिन ऊपर के दोनों condition में पॉवर supply मनुअली करना पड़ता है| जबकि contactor लगा कर, पॉवर push बटन को press चालू कर सकते है| आवश्यकता पड़ने पर हम पॉवर को आटोमेटिक भी चालू बंद कर सकते है| इसका उपयोग सबसे ज्यादा starter बनाने में किया जाता है तथा three पोल और four में पाया जाता है| वोल्टेज की दृष्टी से ये निम्न coil वोल्टेज में उपलब्ध होते है|

Standerd Coil Voltage – 110V,220V,240V and 415V,50Hz

current का अवलोकन निचे दिए टेबल से आप कर सकते है

Size AC3 Rating (A) AC1 Rating (A) Aux.Contacts
Fr1 9 25 1NO/1NC
12 30 1NO/1NC
18 30 1NO/1NC
22 32 1NO/1NC
Fr2 25 45  
32 55  
40 55  
Fr3 50 85  
70 100  
80 100  
Fr4 95 160 2NO+2NC
110 160 2NO+2NC
140 160 2NO+2NC
Fr5 185 250 2NO+2NC
225 300 2NO+2NC
250 300 2NO+2NC
Fr6 300 400 2NO+2NC
400 425 2NO+2NC
550 650 2NO+2NC
650 800 2NO+2NC

ऊपर दिए गए current रेटिंग भिन्न भिन्न कम्पनी का अलग अलग हो सकता है|लेकिन आप रेंज 9 Amps से 650 Amps सभी कम्पनीज में मिल जायेगा |

ऊपर दिए गए चार्ट को समझ लेते है Fr1 का मतलब Frame Size से है याने contactor का mounting या कहे base साइज़ 9 amp से 22 amp तक समान है उसी प्रकार Fr 2 में 25 amp से 40 amp समान रहेगा |

AC3 Rating (A) से तात्पर्य Three Phase supply से है| उसी प्रकार AC1 Rating (A) में आप सिंगल फेज supply लेगे|

No+Nc Element

No+Nc याने normal open & normal close होता है इस पॉइंट का उपयोग contactor interlock करने तथा कंट्रोल लॉजिक में किया है |

2.Tharmal Over Load Relay

LT Switchgear, Thermal Over Load Relay
LT Switchgear Thermal Over Load Relay

 Tharmal Over Load Relay – थर्मल ओवर लोड रिले का उपयोग मोटर को over load याने अधिक  current से बचाना के लिये किया जाता है | इस device को  indivisual use नहीं कर सकते इसे contactor के साथ ही लगाया जाता है | नीच over load relay का रेटिंग दिया गया है |

Over Load Relays Rating : –  0.2 – 0.33 , 0.3 – 0.5 , 0.45 – 0.75 , 0.6 – 1.0 , 0.9 – 1.5, 1.4 – 2.3 , 3.0 – 5.0 , 4.5-7.5 , 6.0-10.0 , 9.0-15.0 , 20-33 , 24.0-40.0 , 30-50 , 36-60 ,

45-75, 66-110, 135-225, 180-300, 270-450, 340-570.

3. Motor Protection circuit Breaker: –

LT Switchgear ,Motor Protection Circuit Breaker

Motor Protection circuit Breakerको संक्षिप्त के MPCB भी कहते है और यह इलेक्ट्रिकल device केवल LT switchgear में ही पाया जाता है|| इसका उपयोग direct on line starter में mcb और over load relay के स्थान पर किया जाता है|याने की किसी मोटर को कंट्रोल करने के लिये पॉवर supply mpcb से contactor और वहा से पॉवर निकल कर आप मोटर को direct दे सकते है|

example के लिये मोटर का पॉवर डायग्राम देख सकते है|

image

LT Switch gear MPCB रेटिंग : –

0.1-0.16A, 0.16-0.25A, 0.25-0.4A,0.4-0.63A, 0.631.0A, 1.01.6A,1.62.50A,2.54.0A, 4.06.30A, 6.310.0A, 9.013.0A, 11.0-16.0A, 14.0-0.20.0A, 19.0-25.0A, 24.0-32.0A

4.change Over Switch : – Change Over Switch एक विद्युत् उपकरण है जिसमे इनपुट supply के दो टर्मिनल्स दिए होते है | जबकि आउटपुट terminal एक दिया जाता है इसप्रकार आप इस उपकरण का दो या दो से अधिक सोर्स होने पर किसी एक इनपुट पॉवर को आउटपुट में लेने के लिये किया जाता है| उदहारण के लिये अगर आप के पास एक transformer का पॉवर और दूसरा डीजल जनरेटर का पॉवर है | तो change over स्विच की सहायता से बड़ी आसानी से किसी एक पॉवर का सिलेक्शन कर सकते है| यह स्विच manual तथा आटोमेटिक दोनों प्रकार का उपलब्ध है | कहने का मतलब आप इस स्विच को manual याने अपने हाथो से operate कर सकते है और चाहे आटोमेटिक operate करे के लिये भी प्रोग्राम कर सकते है |

change over switch रेटिंग – 63A,100A, 125A,160A, 200A,250A, 315A,400A, 630A,800A, 1000A,11250A, 1600A,2000A,

5.Switch Disconnector Fuse Unit : –

Switch Disconnector Fuse Unit भी एक ऐसा स्विच है जिसमे फ्यूज लगा रहता है |इस यूनिट का ब्रेकिंग कैपेसिटी 80KA होता है| तथा फ्यूज ख़राब होने की स्थिति पुरे यूनिट को बदले के बजाय केवल फ्यूज बदल कर स्विच को उपयोग में फिर से लाया जा सकता है| यह स्विच मार्किट में Three pole तथा Four pole दोनों में पाया जाता है|

LT Switch gear SDF Unit Rating –

32A, 63A, 125A, 160A, 200A, 250A, 315A, 400A, 630A, 800A.

       इस current कैपेसिटी वाले स्विच मार्किट में उपलब्ध है|

6.HRC Fuses For LT Switchgear :-

दोस्तों उपर हमने जिस स्विच का अध्यन किये है उसके साथ इस HRC फ्यूज का उपयोग किया जाता है | वास्तव में HRC फ्यूज का ही ब्रेकिंग कैपेसिटी होता है न की स्विच फ्यूज दो प्रकार के बाजार में मिलते है 1. Cylendrical टाइप फ्यूज लिंक और 2. DIN Type फ्यूज लिंक इसके रेटिंग की बात करे तो Cylendrical टाइप फ्यूज लिंक – 2 एम्पेयर से 63 एम्पेयर तक और DIN Type फ्यूज लिंक – 63 एम्पेयर से 800 एम्पेयर तक पाया जाता है|

7.LT Switch gear Moulded Cage Circuit Breaker:-

Moulded Case circuit ब्रेकर जिसे short में mccb भी कहते है इंडस्ट्रीज में उपयोग किये जाने वाली सबसे भरोसेमंद इलेक्ट्रिक switchgear है| यह स्विच आवश्यकता के अनुसार विभिन्न current कैपेसिटी के साथ साथ अलग अलग ब्रेकिंग कैपेसिटी में भी उपलब्ध इस स्विच में हमें short circuit protection,over current protection, तथा अच्छे mccb का चुनाव करने पर earth लीकेज protection भी मिलता है| tripping अथवा short circuit फाल्ट की condition में Switch Disconnector Fuse Unit में फ्यूज बदले की आवश्यकता होती है लेकिन mccb में reset का option होता है | कहने का मतलब आप इस को दुबारा उपयोग में ला सकते है | आगे इसके रेटिंग देखते है|

LT Switchgear mccb rating –

16 – 20A, 20-25A,25-32A,32-40A,40-50A,50-63A,63-80A,80-100A,100-125A,

125-160A,160-200A,200-250A,250-320A,320-400A,400-500A,500-630A, और 500 – 1250A मिलता है|  

ब्रेकिंग कैपेसिटी – 25 KA, 36 KA,50 KA, 70 KA तक मिलता है

उपर लिस्ट में और भी स्विच गियर दिया गया है जिसका आगे हम अध्यन करेगे| ये सभी LT Switchgear का उपयोग इलेक्ट्रिकल कंट्रोल पैनल बनाने में किया जाता है |

 2,019 total views,  4 views today

This Post Has 2 Comments

  1. This very useful for me thanks for it

    1. Thanks

Leave a Reply

Close Menu
error: Content is protected !!