दोस्तों मै छत्तीसगढ़ से belong करता हु और जब blogging शुरू किया तो सबसे पहले मेरे मन से blogging से पैसा कमाना ही आया था लेकिन जब में blogging करने लगा तो कब यह मेरा जूनून बन गया पता ही नहीं चला|
अब blogging से पैसा कमाना नहीं रहा अब तो दिमाग में केवल इतना ही है की मुझे ब्लॉग लिखना है और जब मै ब्लॉग लिखता हु तो कब समय 9-12 pm हो जाता है पता नहीं चलता| अगर मै ऑफिस टाइम से बचे हुए समय को गुजरना चाहता तो क्या करुगा ,घर में बैठे टीवी देखूगा या दोस्तों में साथ टाइम पास करुगा और इन दोनों काम न तो मुझे कुछ लाभ होगा और न किसी दुसरे को याने मैंने निश्चय कर लिया ही मुझे blogging करना है|
और सब्जेक्ट वही है इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग जो मेरे जॉब से जुड़ा है और मैंने खुद को ब्लॉग लिखते लिखते खुद को तरसा याने की इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में मेरी पकड़ पहले से और मजबूत हो गया साथ ही साथ मेरे कुछ ब्लॉग search engine में टॉप पर भी आने लगा कहने का मतलब कुछ लोग मेरे ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने भी लगे |
मुझे तो इस blogging से फायदा हु ही साथ ही अन्य लोगो को भी इलेक्ट्रिकल पैनल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग को समझाने में सहायक हु जो की मेरे लिए बहुत बड़ी बात है |
अब मुझे पैसा मिले या न मिले लेकिन अन्दर से ख़ुशी होती है की मेरे लिखे हु पोस्ट को पढ़ कर कुछ लोग अपना ज्ञान बढ़ाने लगे है | पैसे से आप दुनिया की भौतिक सामान खरीद सकते है लेकिन मन की ख़ुशी नहीं खरीद सकते जो मैंने इस blogging से हासिल कर लिया | और अगर मै अपने इस जूनून से पैसा कमाता हु तो सोने से सुहागा होगा|
Kya Blogging Career Ho Sakta Hai
इस सवाल का एक ही आंसर है 110% हा, क्यों नहीं मेरे भाई पूरी दुनिया में हजारो लोग blogging कर रहे है| और मैंने ये पढ़ा है की उन हजारो लोगो में से केवल 10% लोग ही सफल हो पते है | आपके अनुसार सफलता के क्या मायने है मुझे नहीं पता मुझे करीब साल भर हो गया blogging करते और अभी कुछ भी पैसा नहीं कमाया लेकिन मै अपने आप को सफल मनता हु क्यों की इस blogging लिखने के जूनून ने मेरे खुद के ज्ञान को बढ़ाया और सच कहा जाय तो मेने अपने बहुमूल्य समय को बर्बाद होने से बचाया है|
अब मुख्य टॉपिक पर बात करते है की blogging career हो सकता है तो कैसे यहाँ पर मै 10 भारतीय ब्लॉगर का नाम बताने जा रहा हु जो लाखो रुपीये इसी blogging से कम रहे है हो हम उनमे से एक क्यों नहीं हो सकते
Blogger Blog Estimate Earning/ Monthly
- Amit Agrawal labnol.org $60,000
- Harsh Agrawal shoutmeloud.com $52,434
- Faisal Farooqui mouthshut.com $50,000
- Shardha Sharma yourstory.com $30,000
- Varun Krishnan FoneArena.com $22,000
- Srinivas Tamada 9lessons.info $20,000
- Ashish Sinha nextbigwhat.com $18,000
- Arun Prabhudesai trak.in $15,000
- Jaspal Singh savedelete.com $8,000
- Amit Bhawani amitbhawani.com $14,115
यह लिस्ट January 2021 की है जो भारत के टॉप टेन ब्लॉगर है आप इसे
भारत के blogging की दुनिया के भगवान भी कह सकते है | मै उपर लिखे सभी ब्लॉगर की बहुत सम्मान करता हु, सम्मान इस लिए नहीं करता ही ये लोग बहुत पैसा कमाते है बल्कि इस लिए की इस blogging दुनिया की भीड़ में इनका अपना नाम है |
Blogging as Career
खास कर भारतीयों को blogging तो जरुर करना चाहिये क्यों की 9 hrs. जॉब और 2 hrs खर्च करते है और बाकि समय को ये सोच कर गुजार देते है हमने 9 hrs कम कर लिए है लेकिन अगर पार्ट टाइम Blogging को as Career के रूप में चुनते है तो हो सकता है ही आने वाले समय में हम अच्छा खासा इनकम generate कर सके और अपना लाइफ स्टाइल बदल सके और अगर आप पैसा नहीं भी कमाया तो आपका नुकसान भी नहीं होगा क्यों की आप जिस भी टॉपिक पर blogging करगे आप का ज्ञान उप पर अन्य दुसरो से ज्यादा ही होगा|
लेकिन दोस्त ये बात जरुर ध्यान रखना की blogging कोई जादू की छड़ी नहीं है की आप आज blogging करे और कुछ माहिये में आप का इनकम आना शुरू हो जाये इसके लिए समय लगता है | कम से कम मै इतना तो समझ ही गया हु की blogging का carreer सयम रख कर कम करने का है एक कहावत है की शब्रा का फल मीठा होता है | याने आपको शब्रा करना पड़ेगा जैसा की मै इस पल से गुजर रहा हु अभी मेरी इनकम नहीं हो रही है लेकिन हो सकता है की आज जब आप ये पोस्ट पढ़ रहे|
होगे तो मेरा इनकम आना चालू हो गया होगा | और नहीं भी हु तभी भी मै खुश रहूगा क्यों की मुझे इस बात पर खुद पर गर्व है की मैंने दुसरो की तरह अपना समय बर्बाद न करके ब्लॉग में समय दे कुछ लोगो की मदद किया|
Better Creator Blogging Course –
देखो मेरे भाई मै यहाँ पर आप लोगो को blogging कैसे करते इस बारे में नहीं बता रहा हु मै पेशे से एक इलेक्ट्रिकल इंजिनियर हु और इलेक्ट्रिकल पैनल के बारे में ही blogging करता हु Blogging Course के लिए हजारो website, internet में उपलब्ध है| मेरे तो blogging की ये first स्टेप है मै अभी सीख रहा हु मै इस पोस्ट में बस इतना समझाना चाहता हु की हमें अवश्य ही blogging करना चाहिये
Blogging शुरू करने के किये आवश्यक टूल्स
blogging के लिए आप के पास internet, एक कंप्यूटर यदि लैपटॉप हो तो सोने पे सुहागा होगा |
और काम करने का जूनून जरुर होना चाहिये | अगर आप 20 से 25 पोस्ट लिखने के बाद बोर हो जाये गे तो भाई blogging आप के लिए नहीं आप ऐसा करके आप अपना समय और पैसा दोनों बर्बाद करोगो|
अगर करना ही है तो मन में ठान की मुझे दो साल मेहनत करना ही है और अगर पैसा नहीं कमाया फिर भी दुखी नहीं होना है | सरकारी नौकरी के लिए हम कितना पढ़ते साथ ही साथ पैसा भी लगते है हो सभी को सरकारी नौकरी मिल जाती है क्या , नहीं कुछ को मिलती है और कुछ को नहीं लेकिन इस सरकारी नौकरी की दौड़ में कुछ अच्छा ज्ञान भी हासिल करते है | और सरकारी न सही प्राइवेट जॉब अच्छी वाली मिल जाती है लेकिन उसके बारे में सोचो जो कुछ नहीं किया ये कही के नहीं रहते कहने का मतलब ये है की यदि आप पैसा नहीं कमाए तो भी आप अपने रनिंग जॉब में अच्छे मुकाम पर पहुच जायेगे|
दोस्तों अगर यह पोस्ट आप लोगो को अच्छा लगा तो कमेंट जरुर कीजिये साथ ही आप अपना खुद का ब्लॉग बनाइये और इस पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर कीजिये ताकि आप की तरह वे भी प्रेरित हो कर blogging की दुनिया में अपना पहला कदम रखे|
मै ओमप्रकाश निषाद www.omtechguide.in की तरफ से आप लोगो को धन्यवाद कहता हु|
मेरी ईश्वर के कामना है की आप लोगो अपने जीवन में सफल हो |
17,236 total views, 4 views today