Star-Delta Starter Wiring Diagram

नमस्कार फ्रेंड्स आप मेरे हिंदी ब्लॉग www.omtechguide.in में स्वागत बहुत 2 है| मै उम्मीद करता हू की इस ब्लॉग में दी गई जानकारिय आप के जॉब के लिये बहुत उपयोगी साबित होगा| Star Delta Starter तो सभी ने देखा है लेकिन इसके कंट्रोल और पॉवर वायरिंग डायग्राम की बात करे तो थोड़ी मुश्किल लगता है तो आइये इस ब्लॉग के द्वारा आसनी से इसके कंट्रोल  और पॉवर वायरिंग वायरिंग को समझे| कंट्रोल और पॉवर के अलावा निम्न बिन्दुओ का भी अध्धयन करेगे|

  1. Star Delta Starter क्या होता है|
  2. Use of Starter
  3. Bill of material
  4. Control Wiring of Starter
  5. Power Wiring of Starter

What Is Star Delta Starter

Star Delta Starter एक ऐसा उपकरण अथवा डिवाइस है जिससे तीन फेज वाली ए सी इंडक्शन मोटर को चालू तथा बंद करते है|

Application of starter

इस starter का उपयोग 10 HP तथा उससे अधिक पॉवर वाली मोटर को चालू तथा बंद करने के लिये किया जाता है| जब हम 10 HP या इससे अधिक पॉवर वाली मोटर को स्टार्ट करते है तो मोटर अपने full load current से 5-6 गुना (टाइम्स) ज्यादा current लेता है,जो मोटर वाइंडिंग के लिये उचित नहीं है साथ ही बिजली supply कंपनी के नियमो के विरुद्ध है इसलिए Star Delta Starter उपयोग किया जाता है| Star Delta Starter से जब मोटर को स्टार्ट की जाता है तो मोटर अपने full load current का केवल 58% ही current लेती है तथा फुल स्पीड में आने के बाद अपना normal करेंट लेती है इस प्रकार मोटर अधिक current की समस्या नहीं रहता साथ ही वोल्टेज ड्राप से भी हम बच जाते है |

 [ Bill of Material for Star Delta Starter ]

10HP STAR DELTA STARTER के लिये आवश्यक सामग्री

S.NO.DESCRIPTIONRATING QTY
1MCB  THREE POLE32A1
2MAIN CONTACTOR  220VAC25A1
3DELTA CONTACTOR 220VAC25A1
4STAR CONTACTOR 220VAC18A1
5ADD ON BLOCK  ( 2 NO +2 NC )3
6OVER LOAD RELAY6-10A1
7TIMER 230VAC0.3-60Sec1
8CONTROL MCB SP6A  1
9RED LAMP FOR ON INDICATION 220VAC2
10BLUE LAMP FOR OFF INDICATION 220VAC1
11YELLOW LAMP FOR TRIP INDICATION 220VAC1
12START PUSH BUTTON6A  2
13STOP PUSH BUTTON6A  1
14CONTROL TB2.5MM4
15POWER TB10MM6

Star Delta Starter Control Wiring

Star Delta Starter Control Wiring
Star-Delta Starter

Star Delta Starter की कंट्रोल वायरिंग – किसी भी कण्ट्रोल वायरिंग की शुरुआत कण्ट्रोल mcb से किया जाता है जैसा की कण्ट्रोल busbar से कण्ट्रोल सप्लाई फेज और न्यूट्रल लिया गया है| जिसको आप टर्मिनल T1 पर न्यूट्रल तथा T2 पर फेज देख सकते है|

फेज सप्लाई को कण्ट्रोल mcb जो की एक सिंगल पोल है को दिया गया है| कण्ट्रोल mcb से वायर जिसका ferrul no. 101 निकल कर स्टार्टर की stop push button से कनेक्ट करते है अब stop push button के आउट पॉइंट से ferrul no 102 निकल कर स्टार्टर के over load relay के NC पॉइंट जिसे नार्मल क्लोज कहते है को दिया जाता है अगर आप L&T कंपनी की over load relay उपयोग करते है |

तो यह पॉइंट 95 व 96 होता है याने 95 वाली टर्मिनल से 102 no वाली केबल कनेक्ट कर 96 से ferrul no 103 वाली वायर निकलते है| 103 और 104 ferrul no external interlock के लिये दिया गया है तथा जिसे मैंने टर्मिनल 3 & 4 no दिया है ये आप terminal details में देख सकते है| इसकी आवश्यकता नहीं रहने पर इसको जोड़ दिया जाता है जिसे हम लोग लूपिंग भी कहते है|

104 ferrul वाली वायर को स्टार्टर की स्टार्ट push button को दिया जाता है| ferrul no 105 स्टार्ट push button के आउट पॉइंट से निकल कर main contactor तथा स्टार contactor के NO पॉइंट जिसे नार्मल open भी कहते है से कनेक्ट करते है इसके बाद इसके आउट पॉइंट से निकले वायर जिसका ferrul no 106 है | main contactor के coil को दिया जाता है ये वायरिंग direct on line starter के समान होता है और न्यूट्रल coil के दुसरे को दिया जाता है| ये वायरिंग main contactor की वायरिंग है आगे star एवं delta contactor की वायरिंग देखेगे|

starter ki star & delta contactor wiring

स्टार्टर की star तथा डेल्टा contactor की वायरिंग इसप्रकार करते है की दोनों contactor एक साथ चालू ना हो याने star contactor के on होने पर delta तथा delta के on होने पर star on नहीं होना चाहिए साथ ही साथ जब स्टार्टर को आन किया जाता है तो सबसे पहले star contactor फिर main contactor और कुछ सेकंड बाद star contactor के बंद होने पर ही delta contactor स्टार्ट होता है और मोटर main तथा delta contactor की मदद से चलती रहती है |

स्टार्टर की कण्ट्रोल वायरिंग को आप देखिये 105 फेरुल no वाली वायर से टाइमर के coil को सप्लाई दिया हया है आगे इसी वायर से टाइमर के nc पॉइंट को फेज सप्लाई जाता है अब 107 no वाली वायर delta contactor के nc से होते हुआ star contactor के coil को सप्लाई देते है| जबकि delta contactor के लिए टाइमर में no से star contactor के nc से होते हुआ delta contactor के coil को सप्लाई देता है |

Starter Holding wiring

फ्रेंड्स स्टार्टर की होल्डिंग के लिए स्टार्ट push button के आउट पॉइंट जिसका  ferrul no.104 है से वायर निकल कर main contactor के NO से जोड़ा जाता है तथा आउट पॉइंट से निकले वायर को स्टार्ट push button के आउट पॉइंट से जोड़ते है जिसका ferrul no 105 दिया गया है|

Starter indicator wiring

किसी भी स्टार्टर में प्रमुख तीन indicator होता है 1. स्टार्टर आन 2. स्टार्टर ऑफ और 3.ट्रिप का,ट्रिपिंग इंडिकेशन के लिए relay के no पॉइंट जिसका L&T कंपनी में 97 और 98 होता है तो 97 में फेज सप्लाई दे कर 98 से वायर निकलते है जिसका ferrule no 112 को एक auxiliary contactor के coil को दिया जाता है| तथा उसी auxiliary contactor के no पॉइंट का उपयोग कर ट्रिप लैंप को सप्लाई देते है| ऑफ के लिए main contactor के nc और on इंडिकेशन के लिए delta contactor के no पॉइंट का उपयोग करते है इसप्रकार स्टार्टर की कण्ट्रोल वायरिंग कम्पलीट हो जाता है|

Star Delta Starter की पॉवर वायरिंग

star delta starter power wiring
star delta starter power wiring

दोस्तों पॉवर वायरिंग के लिए पॉवर वाली busbar से RYB फेज लेकर स्टार्टर के main पॉवर कण्ट्रोल ब्रेकर जैसे mcb,mccb,sfd अथवा acb को दिया जाता है| अब main ब्रेकर से पॉवर निकल कर main contactor तथा delta contactor को same फेज याने RYB ही दिया जाता है | main contactor के आउट पॉइंट से निकले पॉवर केबल over load relay को कनेक्ट करते है और relay के आउट पॉइंट से निकले पॉवर मोटर के टर्मिनल U1,V1,W1 से जोड़ देते है|

delta contactor के आउट पॉइंट से पॉवर केबल निकाल कर मोटर के टर्मिनल V2,W2,U2 से कनेक्ट करते है| साथ ही साथ delta contactor के आउट से RYB फेज पॉवर लेकर star के आउट पॉइंट से कनेक्ट कर देता है जबकि इसी contactor के इन पॉइंट को लूपिंग कर शॉट कर देते है|

star delta स्टार्टर की पॉवर वायरिंग में मोटर का टर्मिनल का पॉइंट U1,V1,W1 और V2,W2,U2 ही होना चाहिए | अगर टर्मिनल मोटर में U1,V1,W1 और U2,V2,W2 मिलता है main contactor RYB फेज U1,V1,W1 जुड़ेगा जबकि delta contactor से निकलने वाला फेज U2,V2,W2 terminal के लिये Y,B,R होगा|

 1,815 total views,  2 views today

Leave a Reply

Close Menu
error: Content is protected !!