Vaccum Circuit Breaker Kya Hota Hai:- Vacuum Circuit Breaker जिसे brief में VCB भी कहते है ,एक इलेक्ट्रिकल Safety switching device है| जो हाई वोल्टेज 11kv एवं 33 kv जैसे उच्च विभव के लिये उपयोग में लाया जाता है| आप Vacuum Circuit Breaker को अपने प्लांट के सबस्टेशन तथा विद्युत् supply कंपनी के उच्च वोल्टेज वाली डिस्ट्रीब्यूशन प्रणाली जगहों पर देख सकते है|
जैसा की इसके नाम से मालूम पड़ता है की इस device में Vaccum का अवश्य ही उपयोग हुवा होगा,तो फ्रेंड्स में आप को बता दू की इस उपकरण में स्विच के समय current carrying contact के closing और open के दौरान उत्त्पन होने वाले आर्क को काम करने अथवा बुझाने के लिये vaccum का उपयोग किया जाता है|
How can arc produced
फ्रेंड्स आपने ध्यान दिया होगा की जब आप अपने घर के बल्ब,पंखे अथवा कोई भी इलेक्ट्रिक उपकरण को on अथवा off करते समय स्विच के contact से आर्क उत्त्पन होता है| लेकिन वोल्टेज कम ( 230 वोल्ट प्रत्यावर्ती धारा ) होने के कारण आर्क की मात्र कम होती है जो इतना कम होता है की आप के स्विच को कोई नुकसान नहीं पहुचता|
लेकिन 11 kv / 33 kv की लाइन में यह आर्क बहुत अधिक होती है, जो current carrying contact के पॉइंट्स को गला सकता है इसलिए vaccum circuit breaker में vaccum का उपयोग किया जाता है,क्यों की आर्क vaccum में अस्तित्व (persist) में नहीं कर सकता so इस विधि का उपयोग किया जाता है|
vaccum circuit breaker में current carrying contact दो होता है जिसमे एक fix तथा दूसरा contact movable होता है| इस contact पॉइंट को जिस chamber में रखा जाता है बह chamber vaccum टाइप का होता है जिसके अंदर दाब 10-4tor होता है|
जब ब्रेकर में current carrying contact के contact पॉइंट अलग होता है तो contact पॉइंट के अलग होते ही contact gap में electromangetic प्लाज़ामा उत्त्पन होता है या आर्क उत्त्पन होता है जिसकी मात्र contact के gap पर निर्भर करह है | जब gap कम होता है तो आर्क अधिक तथा gap के बढाने से आर्क की मात्र कम होता जाता है और एक समय के बाद आर्क शून्य हो जाता है |

जैसा की आप ने देखा की आर्क की मात्र contact पॉइंट के gap की दूरी पर निर्भर करता है, इसलिये इस समस्या को दूर करने के लिये contact पॉइंट का design इस प्रकार किया जाता है की आर्क जल्दी से जल्दी शून्य हो जाये| इसके लिये contact पॉइंट को curve के आकर में बनाया जाता है|
electromagnetic प्लाज़ामा क्या है
जब vacuum circuit breaker के JAW contact आपस में जुड़ते है अथवा सम्पर्क में आते है तो contact पॉइंट के मेटल वाष्प के रूप में बदल जाता है| इसे ही electromagnetic प्लाज़ामा कहते है और यही वाष्प ब्रेकर में arc उत्पन करता है|
vaccum circuit breaker मुख्या भाग
1.Auto/Manual Selector switch
आप इस स्विच का उपयोग कर ब्रेकर को auto याने रिमोट system से ब्रेकर को on/off कर सकते है याने आप ब्रेकर को device से दूर इलेक्ट्रिकल कंट्रोल रूम से भी oparate कर सकते है जबकि manual mode में device अथवा उपकार के पास जा कर ब्रेकर में दिए गए push button तथा स्प्रिंग चार्जिंग हैंडल का उपयोग कर ब्रेकर को चालू अथवा बंद किया जाता है
2.Tripping coil
ब्रेकर में यह coil 24 वोल्ट dc / 110 वोल्ट dc, एवं 230 वोल्ट ac/dc में मिलता है | इस coil से ब्रेकर को रिमोट से ट्रिप करने अथवा off करने के लिये उपयोग में लाया जाता है |
3.closing coil
यह coil भी ट्रिपिंग coil की तरह 24 वोल्ट dc / 110 वोल्ट dc, एवं 230 वोल्ट ac/dc में मिलता है | इस coil से ब्रेकर को रिमोट से close करने अथवा on करने के लिये उपयोग में लाया जाता है |
4.Spring charging device
यह उपकरण ब्रेकर का बहुत ही महत्वपूर्ण भाग होता है| जब तक आप ब्रेकर में स्प्रिंग charging का कार्य नहीं करेगे आप ब्रेकर को चालू नहीं कर सकते, ये उपकार हमारे सुरक्षा की दृष्टी से बहुत ही महत्वपूर्ण है| इस उपकार को इस लिये दिया जाया है की कोई भी अनजान व्यक्ति ब्रेकर को चालू न कर सके, क्यों की दोस्तों इलेक्ट्रिक उपकार को अनजान को चालू अथवा बंद करना मन होता है इसलिए इस प्रकार की व्यवस्था दिया जाता है|
5.TNC Switch
TNC स्विच से तात्पर्य T for Trip,N for Neutral तथा C for Close होता है | याने आप इस स्विच से ब्रेकर को manually on/off कर सकते है फ्रेंड्स आप इस शब्द से confuse नहीं होना ब्रेकर में close से तात्पर्य ब्रेकर को on करने तथा Trip से तात्पर्य ब्रेकर बंद करने से होता है और N से neutral होता है, यह स्विच auto reverse टाइप होता है याने स्विच किसी भी तरफ operate करने के बाद स्विच neutral position में आ जाता है | इस position में supply power closing और Tripping coil से disconnect होता है|
VACUUM CIRCUIT BREAKER NAME PLATE
1. Rated Voltage/Maximum voltage
2. Type/Model No.
3. Serial No. and Manufacturing Date
4. Rated Current
5. Rated Frequency
6. Rates short circuit Breaking Current
7.Spring Charging Motor Voltage
8.Colsing Coil Voltage
9.Tripping Coil Voltage
10.Name Of Manufacturing Company
16,275 total views, 4 views today
Prem
28 Apr 2020Very nice explaine thanks
omprakash
29 Apr 2020Thanks for comments
Muneshwari
20 May 2020Aap ke dwara di gai jankari bahut upyogi hai
omprakash
16 Jul 2020hi sir